राहत फाऊंडेशन ने सिविल अस्पताल में आई कैंप लगाकर विद्यार्थियों की आंखों की जांच करवाई

२८ फरवरी २०१४ तक इलाके से आंखों की बीमारी को खतम करने का लक्ष्य
गिदड़बाहा, १९ नवंबर (शक्ति जिंदल) चीफ ज्यूडीशिल मैजिस्ट्रेट दलजीत सिंह रल्हन के प्रयासों सदका गिदड़बाहा के शहरी व ग्रामीण इलाके में आंखों की बीमारियों से ग्रस्त लोगो का इलाज करवाकर उनको रौशनी दिलाने का उद्देश्य से राहत फाऊंडेशन की ओर से गिदड़बाहा के सिविल अस्पताल में कैंप की शुरूआत की गई है। कैंप के पहले पड़ाव में इलाके के सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की आंखों की जांच का कार्य आरंभ किया गया है। जिसके तहत करीब दौ सौ से ज्यादा विद्यार्थियों की आंखों की जांच के बाद करीब सौ विद्यार्थियों की आंखे कमजोर होने के चलते उनको नजर की ऐनके मुहईया करवाई जा रही है। सिविल अस्पताल में तैनात डा. डिंपी कक्कड़ व उनकी टीम की ओर से बचचों की जांच की गई।
इस अवसर पर पर कहा राहत फाऊंडेशन के सदस्य भूपेन दाबड़ा जी व बबलु जुनेजा जी ने बताया कि उनकी संस्था का लक्षय इलाके में आंखों की बीमारियों से पीडि़त मरीजों को नई रौशनी प्रद्वान करवाना है। अगामी २८ फरवरी २०१४ तक समूचे इलाके में से इस बीमारी को जड़ से खतम कर देने की उनकी कौशिश है। उन्होने बताया कि पहले पड़ाव में स्कूली विद्यार्थियों की आंखों की जांच करवाई जा रही है व उनमें जो भी विद्यार्थी आंखों से कमजोर पाए जाएगे उनको ऐनके मुहईया करवाई जाएगी। इसके बाद बडों की आंखों की जांच शुरू होगी। इस दौरान आप्रेशन वाले मरीजों के आप्रेशन भी संस्था की ओर से करवाऐ जाएगे। सिविल अस्पताल में तैनात डा. डिंपी कक्कड़ ने इस मौके पर कहा कि बचचे देश का आने वाला भविष्य है। कोई भी देश तरक्की तभी कर सकता है,अगर उस देश में रहने वाले बचचे पढ़ाई करके काबिल होगें। ग्रामीण इलाके में से आने वाले छोटे विद्यिार्थियों में आंखों से संबंधित कई रोग देखने को मिल रहे है। इस अवसर पर सिविल अस्पताल के नवनियुक्त एसएमओं डा. विजय कुमार वर्मा की ओर से हर तरह का सहयोग दिलाने का विश्वास दिलाया। कैंप को सफल बनाने हेतु माता साहिब कौर नर्सिग इस्टीटिुट की छात्रा राजबीर कौर,सर्बजीत कौर,वीरपाल कौर की ओर से जांच हेतु आने वाले विद्यिर्थियों की रजिस्ट्रेशन की गई। इस मौके पर अनमोल कुमार बबलु,रिटायर फौजी हरदियाल सिंह भारू इत्यादि भी उपस्थित हुए।

बचचों की आंखों की जांच करते डा.डिंपी कक्कड़ व उनकी टीम साथ में राहत सदस्य। (छाया : जिंदल)

बचचों की आंखों की जांच करते डा.डिंपी कक्कड़ व उनकी टीम साथ में राहत सदस्य। (छाया : जिंदल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*