गिदड़बाहा (शक्ति जिंदल) डेरा बाबा गंगा राम सेवा समिति की ओर से संत बाबा जसपाल सिंह जी के सहयोग से डेरे में मानवता की सेवा के तहत फ्री मैडीकल चैकअप कैंप लगवाया गया। जिसमें विभिन्न तरह की बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को दवाईया मुफत दी गई।
इस संबंधी डेरा बाबा गंगा राम सेवा समिति के प्रधान सुरिद्रंर जैन छिंदी बाबा जी ने बताया कि भाई घनईया जी चैरीटेबल अस्पताल व प4िलक सोसाईटी लुधियाना के संत बाबा जसपाल सिंह के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शुगर,पथरी,नकसीर,दमा,मिरगी,मोटापा,हैपाटाईटस बी,नजर कमजोर,चमड़ी रोग,कैंसर,टीबी,नशा छोडऩे इत्यादि मरीजों को दवाईयां दी गई। इस शिविर में पहुंचकर मरीजों ने अपनी बीमारी से संबंधित दवाईयां ली। इस मौके पर विनय गोयल,विक्की ढ़ल्ला,अजयपाल सिंह हैपी इत्यादि भी उपस्थित हुए।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
