रैली को लेकर भाजपा प्रदेश प्रधान ने की पार्टी समर्थकों से मींटिग
गिदड़बाहा, १४ दिसंबर (शक्ति जिंदल) देश की चार विधानसभा चूनावों में भारतीय जनता पार्टी के उ6मीदवारों की ओर से शानदार प्रर्दशन कर राजनीति के सैमीफाईनल में बाजी मारी है। जबकि देश की सबसे बड़े लोकसभा चुनावों के फाईनल मुकाबलों में भी बीजेपी पार्टी के हिस्से में ही जीत आएगी। जिसका सबुत पंजाब के शहर जगराओं में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार व मु2यमंत्री नरिद्रर मोदी के नेत्तव में अगामी २१ दिसंबर को होने वाली रैली में बेतहाशा पार्टी वकर्रो के इक्कठ से साबित हो जाएगा। इन श4दों का प्रगटावा पार्टी के पंजाब प्रधान कमल शर्मा ने गिदड़बाहा दौरे के दौरान किया। वह शहर की पंचायती धर्मशाला में पार्टी के नेताओं से रैली को लेकर विचार विर्मश करने हेतु आए हुए थे।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सदा कुर्सी का ही मोल पड़ता है,जबकि उनकी पार्टी में ईमानदार व मेहनती नेताओं के लिए ही ओहदे देने की रिवायत है। उन्होने बताया कि पार्टी में पहले एक अध्यापक के लडक़े श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था,वही इस बार एक चाय बेचने वाले व्यक्ति श्री नरिद्रर मोदी जी की मेहनत को देखकर पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है। उन्होने बताया कि अगामी लोकसभा चुनावों में जीत भाजपा की ही होगी। इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव मोती राम डाबला ने बताया कि रैली को लेकर उनकी ओर से तैयारीया जोर शोर से की जा रही है। गिदड़बाहा से करीब दस बसे रैली में भेजी जाएगी। इस अवसर पर केवल कृष्ण सचदेवा,राकेश घीगड़ा,सतीश मोगा,गोरा पठेला,लक्की कुमार,अग्रेज सिंह,सदीप रिणवा, भाजपा मण्डल के सचिव हरपाल सिंह,एससी मोरचा के उपप्रधान विजय नागर,वार्ड नबंर १३ के डिंपल किराड़,वार्ड नबंर १४ के दीपक खन्ना,विक्रम कुमार,टीकू,जगा,काला,एससी मोरचा के मडंल प्रधान ओम प्रकाश बांका के इलावा भारी तादार में पार्टी वर्कर मोजुद रहे।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
