गिद्दड़बाहा, १३ दिसंबर (शकित जिंदल) अग्रवाल पीरखाना गिदड़बाहा की ओर से शहर के सिकख मुहल्ला में रहते राकेश गर्ग व उनके परिवार को सेवा निभाने पर सन्मानित किया गया है। इस अवसर पर अग्रवाल पीरखाना कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश काका ने बताया कि राकेश गर्ग की ओर से दिसंबर माह में लगे शुभ दिवान पर अपने परिवार सहित शिरकत कर खास तौर पर सेवा निभाई गई है। उनके परिवार की ओर से लगाए गए शुभ दिवान में विशेष सहयोग दिया गया। उनकी इस सेवा को देखते हुए ही उनको सन्मानित किया गया है। इस अवसर पर प्यारे लाल मितल,प्रदीप बांसल,रिंकु बांसल,पवन गर्ग,विनोद कुमार,महिद्रर खान,अजय बांसल,अनिल कुमार,रोकी मितल,टोनी गर्ग इत्यादि भी मौजुद हुए।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
