गिद्दड़बाहा, १३ दिसंबर (शकित जिंदल) अग्रवाल पीरखाना में गंत वीरवार रात्रि को शुभ दीवान सजाया गया। जिसमें भारी तादार में श्रद्वालुयों ने पहुंचकर पीर बाबा जी के समक्ष नमस्तक होकर उनसे सुख समृद्धि का आर्शीवाद लिया। इस दौरान गायकों की ओर से पीर बाबा जी का गुणगान करते हुए भजन पेश किए। इस अवसर पर बाबा बोहड़ सिंह की ओर से पहुंचे श्रद्वाल्लुओं को पीर बाबा जी के चमत्कारों से अवगत करवाया।
वीरवार रात्रि को भारू रोड़ पर स्थित अग्रवाल पीरखाना में सजाए गए दिवान में श्रद्वाल्लुओं की ओर से शिरकत कर पीर बाबा की मजार पर माथा टेका। इस अवसर पर गिदड़बाहा के गायकों की ओर से भजन पेश कर माहौल को ओर भी भक्तिमय बना डाला। अग्रवाल पीरखाना कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश काका ने इस अवसर पर बताया कि प्रत्येक माह होने वाले इस दीवान में गिदड़बाहा व आसपास के ग्रामीण इलाकों से भारी तादार में पीर बाबा जी से आर्शीवाद लेने हेतु श्रद्वाल्लु पहुंचते है व उनके लिए कमेटी की ओर से अट्ट लंगर का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर उन्होने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से पीर बाबा जी की मंजार पर माथा टेकता है,उसकी सब मुरादें पीर बाबा पुरी करते है। इस दौरान स्टेज सचिव की भुमिका पीर बाबा जी के सेवादार पवन गर्ग की ओर से बखुबी अदा की गई। इस अवसर पर प्यारे लाल मितल,प्रदीप बांसल,रिंकु बांसल,पवन गर्ग,रजिद्रंर गोरखा,राकेश बिटु,राकेश पटवारी,एडवोकेट मोहित सिंगला,एडवोकेट जतिद्रर गर्ग,दीपांशु जिंदल,महिद्रर खान,अजय बांसल,अनिल कुमार,रोकी मितल,टोनी गर्ग इत्यादि भी मौजुद हुए।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
