गिदड़बाहा, ४ दिसंबर (शकित जिंदल) जेएनजे डीएवी स्कूल गिदडबाहा में नर्सरी कलास के नन्हे मुन्हे बच्चों के लिए स्कूल की ओर से फन डे का आयोजन किया गया। इस में नर्सरी व जूनीयर सैकशन की कक्षायों के विद्यार्थियों,डीएवी क्रैॅच के विद्यार्थियों ने 5ारपूर आनंद उठाया। इस दौरान बच्चों ने जी 5ार कर 2ोले-नाचे और 5ारपूर मनोरंजन किया।
इस स5ाी आयोजन को सफल बनाने के लिऐ प्रिंसीपाल श्रीमती मोनिका 2ान्ना व समूह स्टाफ ने उत्साह के साथ अपना भरपूर योगदान डाला। प्रिंसीपाल श्रीमती मोनिका 2ान्ना ने इस मौके पर बताया कि जहाँ बच्चों का मन स्कूल से जुडता है,वहाँ उनकी मानसिक और शरीरिक कसरत 5ाी होती है और शरीर अरोग रहता है।
स्कूल के आयोजन को स्कूल की कमेटी के चैयरमेन श्री रघुबीर सिंह प्रधान, रिजनल डायरै1टर डॉ बी बी शर्मा, व मैनेजर जेएस आनंद ने 5ाी इस प्रकार के आयोजन स्कूल में करने के लिऐ स्कूल के मु2ाी और अध्यापिकों की प्रंशसा की।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
