गिदड़बाहा, २४ नवंबर (शक्ति जिंदल) हुसनर चौंक पर रविवार सुबह फौजी के ट्रक से टकराकर कार सवार दंपती के घायल हो जाने का समाचार है। इस दुर्घटना के बाद घायल दंपती को नजदीक के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी अनुसार गुरप्रीत सिंह पुत्र प्रितपाल सिंह वासी बठिड़ा अपनी सफेद रंग की वर्ना कार नबंर पीबी ०३ ड4लु ०९५१ पर अपनी पत्नी संग मलोट से आ रहा था। जब वह गिदड़बाहा के कचहरी चौंक से शहर में दाखिल होने लगा तो बठिड़ा से आते फौजी के एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई। जिसके चलते कार की एक साईड बुरी तरह से चकनाचुर हो गई। जबकि इस हादसे में दोनो दंपती को मामुली चोटे आने का समाचार है। जबकि वहा मौजुद लोगो ने दंपती को उठाकर शहर के प्राईवेट अस्पताल में दाखिल करवाया है।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
