गिदड़बाहा, २२ नवंबर (शकित) एसोसिएशन ऑफ साइंटीफिक रिसर्च इन हो6योपैथी पंजाब व सहगल स्कूल ऑफ रिव्यू ओलाइंज्ड हो6योपैथी दिल्ली की ओर से दो दिवसीय हो6योपैथी सैमीनार का आयोजन गिदड़बाहा स्थित मंडी वाली धर्मशाला में करवाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मिशन हो6योपैथिक अस्पताल व रिसर्च सेंटर के डा. अमृतपाल सिंह ने बताया कि इस सैमीनार में दिल्ली से डा.संजय सिंगला व डा. योगेश सहगल खास तौर पर पहुंच रहे है,जो हो6योपैथी पर चल रही नई खोज संबंधी जानकारी देगे। उन्होने बताया कि इस समैनीर में यूनिवर्सिटी गोल्ड मैडीलिस्ट व अबोहर की छात्रा शिवांगी दीक्षित को तीसरे डा.एमएल सहगल अवार्ड से सन्मानित किया जा रहा है। इस सैमीनार में पहली बार पंजाब के इलावा हरियाणा,राजस्थान,गुजरात,बिहार,आंध्र प्रदेश व भोपाल के डाकटर हिस्सा ले रहे है।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
