गिदड़बाहा, २२ नवंबर (शकित जिंदल) इलाके में सुख शांति कायम रहने के उद्देश्य से डेरा बाबा गंगा राम जी में शुक्रवार से तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के तहत श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पाठ करवाया गया। जिसके तहत श्रद्वाल्लु भक्तिभाव के साथ पुष्प वर्षा करते हुए श्री गुरू ग्रंथ साहिब श्री गुरू अमर दास जी गुरूद्वारा साहिब से लेकर डेरा बाबा गंगा राम में आए। इस दौरान संत भरपुर दास जी व डेरा छज्जु नाथ स्मृति आश्रम के संचालक बाबा राम अवतार जी की उपस्थिती में श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश रखवाया गया।
इस बावत डेरा बाबा गंगा राम सेवा समिति के प्रधान सुरिद्रर जैन छिंदी बाबा जी ने बताया कि इलाके अंदर सुख शांति बरकरार रहने के उद्देश्य से ही यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रंथी अमर दास जी मलकाना वाले की ओर से श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश विधिी वध आरंभ किया। अगामी २४ नवंबर दिन रविवार को रखाए गए पाठ का भोग डाला जाएगा। इस अवसर पर दीप बस सर्विस के मालिक शिवराज ढि़ल्लों,विनय गोयल,दविद्रर बेरी,जै पाल गोयल,विक्की कुमार ढ़ल्ला,अशोक कानगों,चिम0न लाल,रमेश मितल,कशमीरी लाल,राजकुमार,पपी चावला,सोनु शर्मा,जस्सी सिंह इत्यादि भी उपस्थित हुए।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
