गिदडबाहा, १८ नवंबर (शक्ति जिंदल) ट्रैफिक विभाग की ओर से शहर के भठ्ठी वाला चौंक पर नाकाबंदी कर कई वाहनों के चालान काटे गए। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज राज कुमार की ओर से आपनी टीम के सदस्य सु2ाविंदर सिंह, हरकृष्ण लाल, 5ाीम चंद व बिश6बर दास के सहयोग से 5ाठ्ठी वाला चौंक पर ट्रैफिक नियमों की उलघंना करने वाले वाहनों का चलान किया गया। इस बावत जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज राज कुमार ने बताया कि उनकी ओर से २ ओवर लोड ट्राली, करीब ६ ऐसे मोटर साईकल जिस पर ३ जने सवार थे के चालान किए गए है। इसके इलावा उनकी ओर से बिना डाईविंग लाईसंस, बिना हैल्मट के भी चालान किए गए।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
