गिदड़बाहा (शक्ति जिंदल) शहर के मुहल्ला बैंटाबाद की श्री हनुमान धर्मशाला में आयुश विभाग चण्ड़ीगढ़ के दिशा निर्देश पर विभाग की ओर से अगामी तीन जनवरी २०१४ को होमियोपैथी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
हो6योपैथी मैडीकल अफसर डा.राकेश गोयल ने बताया कि इस शिविर में हर तरह की बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस शिविर का उद्दघाटन पंजाब हो6योपैथी कोंसिल के पुर्व चेयरमैन डा. भुपिद्रर सिंह करेगे। शिविर में आने वाले मरीजों को दवाईयां मुफत दी जाएगी। इस अवसर पर डा.रूपिद्रर कुमार,डा.वनीत कुमार भी उपस्थित हुए।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com