गिदड़बाहा, २४ नवंबर (शकित) थाना सिटी पुलिस ने गशत दौरान एक व्यक्ति को काबू कर उससे नशीली गोलिया बरामद कर मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार एएसआई मलकीत सिंह व पुलिस पार्टी की ओर से लबीं रोड़ पर गशत दौरान लबीं से पैदल आ रहे कथित आरोपी लखबीर सिंह पुत्र घुघर सिंह वासी मधीर पर शक होने पर जब तलाशी ली तो उसके पास से एलप्राजोरम की करीब १०१० नशीली गोलियां बरामद हुई। जिसके बाद कथित आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफतार कर लिया गया।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
