गिदडबाहा, १८ नवंबर (शक्ति जिंदल) न्यू स4जी मंडी गिदडबाहा में आड़ती व प्रचून स4जी यूनीयन की एक मीटिंग कैलाश मोंगा की प्रधानगी में हुई जिसमें वार्षिक चुनाव करवाया गया। इस दौरान दिवान चंद विरका को यूनियन का सरप्रस्त नियुक्त किया गया। इसके इलावा कैलाश मोंगा को प्रधान, प्रदीप कुमार नीटा व विवेक अरोडा को यूनियन का उप प्रधान, मदन लाल को सचिव, चिमन लाल को कैशीयर,प्रिकशत मोंगा को सलाहकार बनाया गया है। इस के बाद स5ाी नयें बनाए गये मैंबरों को यूनीयन प्रति ईमानदारी से और यूनीयन के सविधान अनूसार कसम चुकाई गई।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
