गिदड़बाहा, १४ दिसंबर (शक्ति जिंदल) बठिड़ा रोड़ पर स्थित डेरा सच्चा सौदा का निर्माण कार्य जोर शोर से जारी है। डेरा प्रेमी लगन व मेहनत से इसके निर्माण में सेवा निभा रहे है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सात मैंबरी कमेटी के सदस्य संजीव धीर ने बताया कि नाम चर्चा घर की दीवारे उंची उठाई जा रही है। पिछले समय में बारिश का पानी डेरे के अंदर आ जाता था,जिसके चलते संत्सग के दोरान संगत को खासी परेशानी उठानी पड़ी थी। उसको भी ठीक करवाया जा रहा है। जबकि नाम चर्चा घर के अंदर फल व फूल लगाए जा रहे है। इस अवसर पर विक्रमजीत इंसा,प्रशोतम दास इत्यादि भी उपस्थित हुए।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
