गिदड़बाहा, २४ नवंबर (शकित) ओवर लोड़ ट्राली का ऐकसल टुटने के चलते मलोट रोड़ पर वाहनों का धण्टों जाम लगा रहा,जिसके चलते राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रविवार सुबह मलोट रोड़ पर स्थित गांव थेहड़ी साहिब के समीप अचानक गिदड़बाहा की ओर आ रही तूड़ी से भरी ट्राली का ऐकसल टुट गया। जिसके चलते सडक़ पर ट्रैफिक जाम लग गया। तूड़ी से भरी ट्रैकटर ट्राली के कारण लोगो को अपने वाहन गुजारने में भारी मशकत का सामना करना पड़ा। जिसके चलते सडक़ पर वाहनों की लगीं लाईन लग गई। जबकि इस दौरान ट्रैफिक विभाग का कोई भी अधिकारी वहा मौजुद नही था,जोकि वाहनों की लबीं लाईन को वहा से निकालने में वाहन चालकों की मदद कर सके।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
