गिदड़बाहा, १८ नवंबर (शक्ति) इलाके में सुख शांति कायम रहने के उद्देश्य से डेरा बाबा गंगा राम जी में अगामी २२ नवंबर दिन शुक्रवास से तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पाठ आरंभ करवाया जाएगा। इस बावत डेरा समिति के प्रधान सुरिद्रर जैन छिंदी बाबा जी ने बताया कि इलाके अंदर सुख शांति बरकरार रहने के उद्देश्य से ही यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। २२ नवंबर को श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश पाठ रखवाया जाएगा व उसके बाद २४ नवंबर दिन रविवार को रखाए गए पाठ का भोग डाला जाएगा।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
