गिद्दड़बाहा, १५ नवंबर (शक्ति ङ्क्षजदल) अग्रवाल पीरखाना में अगामी गंत वीरवार रात्रि को शुभ दीवान सजाया गया। इस बावत अग्रवाल पीरखाना कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश काका ने बताया कि प्रत्येक माह होने वाले इस दीवान में भारी तादार में श्रद्वालुयों ने पहुंचकर बाबा जी का आर्शीवाद लिया। उन्होने बताया कि इस दौरान गायक फौजी सिंह व उनकी पार्टी की ओर से पीर बाबा जी की महिमा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर अट्ट लंगर का भी आयोजन किया गया।
Giddarbaha | Gidderbaha City | Giddarbaha Town | All Information About Giddarbaha City Giddarbaha.com
