सडक़ दुर्घटना दौरान नौजवानों की आत्मि शांति व आगे दुर्घटनाएं ना हो की कामना से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हवन यज्ञ कर दस हजार हनुमान चालिसा के पाठ किए गए

गिदड़बाहा, २६नवंबर (शकित जिंदल) नैशनल हाईवे बठिड़ा पर स्थित गांव दोला के समीप पिछले समय में हुए सडक़ हादसों दौरान नौजवानों की हुई मौतों के बाद इलाका वासियों की ओर से उनकी आत्मिक शांति व अगामी समय में इस तरह की दर्दनाक सडक़ दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इलाका वासियों की ओर से एक साथ मिलकर दस हजार हनुमान चालिसा का पाठ आरंभ किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम को संपन्न करवाने हेतु महावीर गऊशाला मलोट के संस्थापक व हिंदु सिंख ऐकता के प्रतीक माने जाते पंडित गिरधारी लाल जी खास तौर पर पधारें। उनकी उपस्थिती में ही धार्मिक कार्यक्रम आरंभ करवाया गया।
इस अवसर पर सुबह के समय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके बाद दस हजार हनुमान चालिसा का पाठ श्रद्वाल्लुयों की ओर से किया गया। इस अवसर पर मलोट से पधारे गायक रजनीश पटेला माई दा लाल ने अपनी मधुर आवाज में भजन संत्सग किया। सेवादार हरदीप सिंह देद ने बताया कि इलाका वासियों के सहयोग से रखाए गए इस धार्मिक कार्यक्रम में मरने वाले नौजवान व्यक्तियों की आत्मिक शांति हेतु अरदास लगाई गई है। जबकि इस अवसर पर भारी तादार में गिदड़बाहा शहर व ग्रामीण इलाकों से श्रद्वाल्लुयों ने पहुंच कर इलाके की सुख शांति बरकरार रहने की कामना की। श्री देद ने बताया कि कल २७ नवंबर दिन बुधवार को सुबह श्री अखंड पाठ का प्रकाश होगा। जबकि २९ नवंबर को भोग डाला जाएगा। जिसके बाद गुरू का अटुट लंगर वितरित किया जाएगा। इस मौके पर डेरा बाबा गंगा राम सेवा समिति के प्रधान सुरिद्रर जैन छिंदी बाबा जी,सुभाष नागपाल,गोबिंद गुप्ता,संजय गुप्ता,राकेश कुमार,पंजाब बीज भण्डार के मालिक अशोक कुमार पप्पु,एडवोकेट मोहित सिंगला,कांग्रेस पार्टी के नेता चरणजीत सिंह,दिवान चंद सीडी वाले,नंद कुमार,विशाल बांसल इत्यादि भी उपस्थित हुए।

हनुमान चालिसा का पाठ करते श्रद्वाल्लु। (छाया : जिंदल)

हनुमान चालिसा का पाठ करते श्रद्वाल्लु। (छाया : जिंदल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*