राहत फाऊंडेशन ने सिविल अस्पताल में बंद पड़े लंगर हाल को करवाया चालु

गिदड़बाहा, १४ नवंबर (शक्ति जिंदल) समाजिक कार्यो में सदा आगे रहने वाली शहर की संस्था राहत फाऊंडेशन ने सडक़ दुर्घटना दौरान कई लोगो को उठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाने का नेक काम किया है। इसके साथ ही उनकी ओर से वीरवार को गिदड़बाहा के सिविल अस्पताल में काफी समय से बंद पड़े लंगर हाल को दुबारा शुरू कर नेक कार्य में अपना एक नाम ओर जोड़ दिया है। संस्था की ओर से चीफ ज्यूडीशिल मैजिस्ट्रेट दलजीत सिंह रल्हन से इस लंगर हाल की शुरूआत करवाई गई।
मालूम हो कि सडक़ मार्ग पर होती दुर्घटनाओं दौरान समय पर मरीजों को इलाज मुहईया करवाने के उद्देश्य से कुछ नौजवानों की ओर से कुछ अरसा पहले ही अपने स्तर पर राहत फाऊंडेशन के नाम से संस्था बनाई गई थी। इस संस्था का समूचा दामदोदार शहर के समाज सेवी प्रवीण बांसल को जाता है। इस संस्था के निर्माण से पहले भी उनकी ओर से आम लोगो के हितों को उठाने में ही अपना जीवन लगा रखा है। इसी के तहत उनकी ओर से संस्था बनाने का विचार बनाकर अपने कुछ दोस्तों भूपेन दाबड़ा,अनमोल जुनेजा बबलु व रिकुं़ गिलहोतरा से बात की ओर उनकी सहमती से नेक कार्य शुरू कर दिए। राहत फाऊंडेशन की ओर से पिछले कार्यकाल दौरान सडक़ दुर्घटनाओं दौरान घायल हुए कई लोगो की जाने बचाकर उनको नया जीवन दान दिया। इसके बाद अब राहत फाऊंडेशन की ओर से सिविल अस्पताल में इलाज की खातिर भर्ती मरीजों को भोजन देने का फैसला लेकर बंद पड़े लंगर हाल को शुरू करवाया है। इस संबंध में राहत फाऊंडेशन के संस्थापक प्रवीण बांसल ने बताया कि इस लंगर हाल को शुरू करने हेतु उनकी ओर से गिदड़बाहा के एसएमओ डा.विजय वर्मा से जब बात की गई तो उन्होने इस नेक कार्य हेतु हर तरह का सहयोग करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य भूपेन दाबड़ा,अनमोल जुनेजा बबलु,रिकुं़ गिलहोतरा,डा. विनय गोयल इत्यादि भी उपस्थित हुए।

Giddarbaha

चीफ ज्यूडीशिल मैजिस्ट्रेट दलजीत सिंह रल्हन व राहत सदस्य लंगर की शुरूआत दौरान बचचों को भोजन करवाते हुए। (छाया : जिंदल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*