मंदिर के स्थापना दिवस पर श्री रामायण रखा,ध्वजा पूजन आज

गिद्दड़बाहा, २४ नवंबर (शकित जिंदल) श्री संत्सग स5ाा के संरक्षक बाबा राम अवतार नाथ जी की अध्यक्षता में श्री संत्सग स5ाा द्वारा संचालित रूप नगर स्थित इच्छा पूर्ण श्री राम मंन्दिर में चौथा स्थापना दिवस श्रद्वाउल्लास व बडी धूमधाम सें मनाया जा रहा है। मंदिर में श्री रामायण जी पाठ का शुभारमभ व पूजन पंजाब बीज भण्डार के मालिक श्री अशोक कुमार गर्ग पप्पु जी द्वारा सुबह सवा नौ बजे करवाया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी सुशील शर्मा जी की ओर से विधिवध पूजन में मंत्रउच्चारण किया गया। इस अवसर पर श्री राम नाम के जाप किए गए। जबकि दोपहर के समय महिलायों की ओर से र्कीतन किया गया। इस संबंध में डेरा बाबा छज्जु नाथ स्मृति आश्रम के संचालक बाबा राम अवतार नाथ जी ने बताया कि कल २५ नवंबर दिन सोमवार को मंन्दिर में रखवाए गए श्री रामायण पाठ का भोग सुबह १० बजे डाला जायेगा। जिसके बाद सवा दस बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  इसके बाद मंदिर में आने वाले श्रद्वाल्लुओं के लिए 5ांडारा 5ाी प्रबंध किया जाएगा। श्री राम युवा संगठन के प्रधान कौशल कुमार गर्ग की ओर से इस अवसर पर पहुची संगत के लिए चाय व बिस्कुट का प्रंबध किया गया। इस मौके पर देवी दयाल मितल,पवन गर्ग,दुर्गा दास,गुरचेत सिंह,विष्णु कुमार बतराना,दर्शन अग्रवाल,रोहित कुमार रौकी, कोशलया देवी,सरोज गर्ग,कुसम गर्ग,प्रेमा देवी,रजनी,रानी गर्ग,बंदना गर्ग,किरना रानी,शौभा रानी,हजी,श्रीमति ममता जिंदल इत्यादि भी उपस्थित हुई।

पूजन से पुर्व श्री अशोक कुमार पप्पु को तिलक लगाते दर्शन अग्रवाल। (छाया : जिंदल)

पूजन से पुर्व श्री अशोक कुमार पप्पु को तिलक लगाते दर्शन अग्रवाल। (छाया : जिंदल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*