नगर र्कीतन दौरान श्री गुरू ग्रंथ साहिब के दर्शन कर धन्य हुए श्रद्वाल्लु

गिदड़बाहा, १५ नवंबर (शक्ति जिंदल) श्री गुरू नानक देव जी के ५४४वें प्रकाश उत्सव के उपल्क्ष्य में श्रद्वाल्लुओं की ओर से शहर अंदर नगर र्कीतन निकाल उनका ध्यान किया। इस दौरान श्रद्वाल्लुओं ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब के दर्शन कर उनके समक्ष माथा टेक कर सुख समुद्धि की अरदास लगाई।
शहर में स्थित गुरूद्वारा श्री अमर दास जी से आरंभ होकर यह नगर र्कीतन शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए वापिस श्री गुरूद्वारा साहिब परता। इस दौरान रागी जथ्था भाई अवतार सिंह जी की ओर से शबद गाकर श्री गुरू नानक देव जी का गुणगान किया। पांच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए इस नगर र्कीतन में शहर के हैरीटेज प4िलक स्कूल के बचचें इस बार पांच प्यारे की झांकी में सजे हुए थे,जोकि सबके आर्कषण का केंद्र रहे। समूचा रास्ते श्रद्वाल्लु रंग बिरगे फूलों से नगर र्कीतन का स्वागत करने उमड़ पड़े। इस अवसर पर संगतों की ओर से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ओर आर्शीर्वाद लिया। इस दौरान गतका कलाकारों की ओर से गतका के कई करतब दिखाए। जबकि सरकारी सीनियर सैकडऱी स्कूल की छात्राओं की ओर से नगर र्कीतन का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के पास ही स्थित दुकानदारों की ओर से इस शुभ अवसर पर लडु बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर नगर र्कीतन के साथ साथ भारी तादार में महिला संगत ने उपस्थित होकर अपनी हाजरी लगवाई। इस दौरान संगत आगे आगे पटाखे चला रही थी। जबकि खास तौर पर अबोहर से पहुंचे मस्ताना बैंड के कलाकार अपनी कला का बखुबी प्रर्दशन करते दिखाई दिए। इस अवसर पर बलबीर सिंह,हरविद्रर सिंह काका,डा. भुपिद्रर सिंह,राजु सिंह इत्यादि भी उपस्थित हुए।

Giddarbaha

श्री गुरू ग्रंथ साहिब व दर्शन करती स्कूली छात्राएं। (छाया : जिंदल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*