आर्यन पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव व स्वामी श्रद्वाधनन्द सरस्वती जी का बलिदान दिवस श्रद्वा उल्लास से मनाया

गिदड़बाहा, २३ दिसंबर (शक्ति जिंदल) आर्यन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव व स्वामी श्रद्वाधनन्द सरस्वती जी का बलिदान दिवस बड़ी ही श्रद्वा उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फरीदकोट की सांसद बीबी परमजीत कौर गुलशन ने विशेष तौर पर शिर1त कर स्वामी श्रद्वाधनन्द सरस्वती जी को श्रद्वा के फूल भेंट अर्पित किए। इस अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के हलका इंचार्ज हरदीप सिंह डि़पी ढि़ल्लों ने भी शिर1त की।
कार्यक्रम की शुरूआत सांसद बीबी परमजीत कौर गुलशन ने ज्योति प्रवज्जलित कर की। इस अवसर पर उनकी ओर से स्वामी जी के जीवन से जुड़े पहलुओं की जानकारी हासिल की। स्कूल की अध्यिापिका सलोनी गोयल व नेहा ने मु2य मेहमान का स्वागत कर उनको बैंच लगाकर स्कूल में पधारने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक की ओर से स्वामी श्रद्वाधनन्द सरस्वती जी के जीवन से जुड़ी बाते बताते हुए कहा कि स्वामी जी का पुर्व नाम महात्मा मुंशी राम था। उनका जन्म जांलधर के एक गांव में सन १८५६ में हुआ। जबकि उनके पिता अग्रेज सरकार के कार्यकाल में पुलिस अधिकारी के पद पर थे। उनकी शिक्षा उतर प्रदेश के राज्य में हुई। उन्होने ही आर्य समाज की स्थापना की थी। इस अवसर पर मुखय मेहमान सांसद बीबी परमजीत कौर गुलशन ने स्कूल की कामयाबी के लिए स्कूल के चेयरमैन अमित कुमार शिंपी बांसल व स्टाफ को बधाई दी। छोटे छोटे बच्चों की ओर से इस मोके पर स5याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पंजाबी डांस पर सभी श्रोता झुम उठे। इसके इलावा हर तरह का सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर हलका इंचार्ज हरदीप सिंह डिंपी ढि़ल्लों ने स्कूल के संबंध में कहा कि स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी व स्टाफ की बदौलत स्कूल ने कम समय में तरक्की कर ली है। इस अवसर पर स्कूल प्रिसंीपल श्रीमति शमा सिंगला ने पहुंचे मेहमानों का धन्यवाद अदा किया। इस अवसर पर लक्की किंगरा,सुभाष जैन लिली, दविद्रंर गर्ग,मनीष सिंगला,संजय गर्ग,टीचर गौरव कुमार,राजिद्रंर कुमार,मैडम रीतु रानी,सलोनी गोयल,माधवी मैम,इद्रजीत कौर,कनुप्रिया,नेहा,गीतिका,नीतिन,अलका इत्यादि भी उपस्थित हुए।

मुखय मेहमान व कार्यक्रम प्रस्तुत करती छोटी बच्चियां। (छाया : जिंदल)

मुखय मेहमान व कार्यक्रम प्रस्तुत करती छोटी बच्चियां। (छाया : जिंदल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*