अग्रवाल पीरखाना में सजाए सालाना दीवान भण्डारे में भक्तों ने लिया पीर बाबा का आर्शीवाद

रूलदु बाबा जी के समक्ष भक्तों ने लगाई फरियादें
गिद्दड़बाहा, ७ मार्च (शक्ति ) अग्रवाल पीरखाना में गंत वीरवार रात्रि को सालाना शुभ दीवान सजाया गया। जिसमें भारी तादार में श्रद्वालुयों ने पहुंचकर पीर बाबा जी के समक्ष नमस्तक होकर उनसे सुख समृद्धि का आर्शीवाद लिया। इस दौरान गायकों की ओर से पीर बाबा जी का गुणगान करते हुए भजन पेश किए। इस अवसर पर मलोट से खास तौर पर पहुंचे बाबा रूलदु जी की ओर से पहुंचे श्रद्वाल्लुओं को अपना आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर श्रद्वाल्लुओं की ओर से रूलदु बाबा जी के समक्ष सुख शांति बरसाने की फरियाद लगाई।
वीरवार रात्रि को भारू रोड़ पर स्थित अग्रवाल पीरखाना में प्रत्येक साल की तरह इस इस साल भी शुभ दीवान व विशाल भण्डारें का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गिदड़बाहा के गायकों की ओर से भजन पेश कर माहौल को ओर भी भक्तिमय बना डाला। इस अवसर पर खास तौर पर पीर बाबा का गुणगान करने पहुंची गायिका निशा खान व गुरनुर कौर ने दमा दम मस्त कलंदर भंजन पेश कर माहौल को भक्तिमय बना डाला। वही गायक फौजी तंग चिंड़ी वाला की ओर से भंजन पीर कोटले वालिया तेरे नाल चलागें गाकर सबको अपनी गायकी के हुनर का परिचय दिया। अग्रवाल पीरखाना कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश काका ने इस अवसर पर बताया कि प्रत्येक वर्ष होने वाले इस शुभ दीवान में गिदड़बाहा व आसपास के ग्रामीण इलाकों से भारी तादार में पीर बाबा जी से आर्शीवाद लेने हेतु श्रद्वाल्लु पहुंचते है व उनके लिए कमेटी की ओर से अट्ट लंगर का भी आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से पीर बाबा जी की मंजार पर माथा टेकता है,उसकी सब मुरादें पीर बाबा जरूर पुरी करते है। पीरखाना में माथा टेकने पहुंचे श्रद्वाल्लुओं के लिए खास तौर पर पुरी,आलु व हलवे का प्रशाद्व वितरित किया गया। इस दौरान स्टेज सचिव की भुमिका पीर बाबा जी के सेवादार पवन गर्ग की ओर से बखुबी अदा की गई। इस अवसर पर शाम सुंदर छिंदी,डेरा बाबा गंगा राम सेवा समिति के प्रधान सुरिद्र जैन छिंदी बाबा जी,अशोक बुट्ट ,शामा बुट्टर,दानवीर सेठ व भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता केवल कृष्ण सचदेवा,प्यारे लाल मितल,प्रदीप बांसल,रिंकु बांसल,मुकेश गोयल,बलराज सिंह,पवन गर्ग,रजिद्रंर गोरखा,राकेश बिटु,एडवोकेट मोहित सिंगला,दीपांशु जिंदल,महिद्रर खान,अजय बांसल,अनिल कुमार,रोकी मितल,टोनी गर्ग इत्यादि भी मौजुद हुए।

गायका निशा खान भंजन प्रस्तुत करते हुए व रूलदु बाबा जी आर्शीवाद देते हुए। (छाया जिंदल)

गायका निशा खान भंजन प्रस्तुत करते हुए व रूलदु बाबा जी आर्शीवाद देते हुए। (छाया जिंदल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*